सुल्तानपुर। जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रधान क़ी गुंडागर्दी उजागर हुई है। अधिकारी के आदेश पर गॉंव में सर्वे करने पहुँचे ब्लॉक स्तरीय दो अफसरों को प्रधान ने अपने दबंग साथियों के साथ बंधक बना लिया। लात घूंसों से जमकर पीटा। तमंचा दिखा कर जान से मारने क़ी धमकी दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष शारदेंदु द्विवेदी बोले, मुकदमा दर्ज कर की जा रही जांच पड़ताल।
Check Also
Close