
सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसडीएम गामिनी सिंगला (आईएएस) की मौजूदगी में लोगों ने शपथ ली।
इससे पूर्व स्कूल की बच्चियों ने मनमोहक रंगोली बनाकर व प्रभात फेरी निकाल कर जागरूकता भरा सन्देश दिया।इस मौके पर मताधिकार के विषय में जागरूक किया गया तथा लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
इस मौके पर तहसीलदार अरविंद तिवारी,नायब तहसीलदार गुलाब सिंह सहित तहसील के राजस्व निरक्षक, लेखपाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान