ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने फहराया तिरंगा सभी को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर ब्लॉक कर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दिया। ब्लाक प्रमुख ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित लोगों को लोकतांत्रिक मर्यादाओं के पालन का शपथ भी दिलाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए कार्य करना चाहिए। वहीं उन्होंने होने वाले मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के महापर्व मतदान में शत प्रतिशत मतदान करते हुए स्वच्छ सरकार चुनने की अपील भी किया। इस मौके पर प्रखंड मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पर्यन्त सभी स्थानों में राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम की गूंज से लोग देशप्रेम में सराबोर दिखे ब्लॉक मुख्यालय सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में धूमधाम से मनाया जा रहा है 76 वां गणतंत्र दिवस।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत, पशु चिकित्सा कर्मचारी, सेक्रेटरी, ग्राम पंचायत कर्मी सहित अन्य ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे।