
सुल्तानपुर-बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे सूबेदार मजरे सोनबरसा निवासिनी बन्नो पत्नी मो हातिम ने आरोप लगाते हुए शनिवार को तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री शहनूर बानो पुत्री हातिम की शादी हकुवा मजरे खोखीपुर थाना बंधुआ कला निवासी सद्दाम पुत्र रज्जब अली के साथ तीन वर्ष पहले हुई थी तबसे उसकी पुत्री को दहेज के लिए आये दिन ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहते थे जिससे दुखी होकर उसकी पुत्री मायके चली आई। इसी बीच उसके पुत्री का पति सद्दाम उन्नीस जनवरी को वहां पहुंचा व दो वर्षीय पुत्र को मारपीट कर जबरन छीन ले गया। तहरीर मिलते ही बल्दीराय पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में बेटे को लाकर मां के हवाले सुपुर्द कर दिया।इस संबंध में इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर मिली थी जिसमें तत्काल कार्यवाही करते हुए उसके पुत्र को लाकर मां शहनूर बानो के सुपुर्द कर दिया गया है।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान