
सुल्तानपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/भाजपा नेता शिवकुमार सिंह ने आज इसौली विधानसभा क्षेत्र के रामपुर मठा में बनी 305 मीटर लंबी सीसी रोड का लोकार्पण किया। सड़क में 20 लाख की लागत आई है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/भाजपा नेता शिवकुमार सिंह ने बताया कि लंबे समय से चली आ रही लोगों की दिक्कत के मद्देनजर इस सड़क का निर्माण कराया गया है।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/भाजपा नेता शिवकुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में गांवों में भी विकास कार्य की गति तेजी पर है।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गांव की कोई भी सड़क कच्ची नही रहेगी।कोई भी घर बिना बिजली पानी का नही होगा।कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने समाज के हर तबके के कार्य किया है।इसके पूर्व गांव में पहुँचने पर लोगों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ब्लाक प्रमुख का फूल माला से स्वागत किया गया।उन्होंने सड़क की गुणवत्ता के लिए दीप शिखा कांट्रेक्शन के ठेकेदार अभिमन्यु मिश्र और संबंधित विभागीय जिम्मेदारों को सराहा।जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद निसार,प्रधान आशा देवी,प्रधान प्रतिनिधि मनीष कश्यप,उज्ज्वल मिश्र,हौसिला प्रसाद कोरी,अलगू मौर्य,हरीश चंद्र सोनी,दीन दयाल कोरी,डॉ डीके शुक्ला,राम अंजोर सरोज,पंकज मौर्य,राम आधार मौर्य,प्रधान प्रतिनिधि बृजेंद्र तिवारी बहादुर आदि मौजूद रहे।