क्राइमटॉप न्यूज़दुनियादेशयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 52 करोड़ का बजट ध्वनि मत से हुआ पारित।

सुलतानपुर 16 जनवरी/जिला पंचायत सुलतानपुर की सामान्य बैठक मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती ऊषा सिंह की अध्यक्षता, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें बैठक का कोरम पूरा रहा। उक्त बैठक में मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, मा0 ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह सहित मा0 जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक का पर्यवेक्षण मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम द्वारा किया गया।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायन चन्द द्वारा बैठक की कार्यवाही सदन में पढ़कर सुनाया गया, जिसकी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। बैठक में जिला पंचायत सुलतानपुर की वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना, वर्ष 2024-25 की सम्पत्ति एवं विभवकर की कर सूची सर्वसम्मति से अनुमोदित की गयी तथा जिला पंचायत सुलतानपुर का वर्ष 2024-25 का संशोधित आय-मु0 47.16 करोड़ एवं वर्ष 2025-26 का मूल बजट मु0-49.75 तथा वर्ष 2024-25 का व्यय का संशोधित बजट मु0-48.16 करोड़ एवं वर्ष 2025-26 का व्यय का मूल बजट मु0-52.29 करोड़ सर्वसम्मनित से सदन द्वारा अनुमोदित किया गया। इसके साथ ही जनपद का मनरेगा का मु0-28125.75 लाख का लेबर बजट भी अनुमोदित हुआ। मा0 सदस्यों द्वारा बैठक में विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।

मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी को मा0 सदस्यगण की समस्याओं को नोटकर उनका निराकरण कराये जाने का सुझाव दिया गया। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया गया। अन्त में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मा0 अध्यक्ष महोदया की अनुमति से बैठक में उपस्थित मा0 सदस्यगण, मा0 प्रमुखगण एवं मा0 विधायकगण का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।

इस अवसर पर मा0 ब्लाक प्रमुख कादीपुर, जयसिंहपुर, भदैयां, मोतिगरपुर, धनपतगंज एवं मा0 सदस्यगण जिला पंचायत सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!