
सुल्तानपुर-बल्दीराय थाना अंतर्गत देहली बाजार पेट्रोल पंप के पास अचानक नीलगाय सामने आ जाने से मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया,स्थानीय लोगो की सूचना पर डायल 112 पी आर वी संख्या 6101 ने पहुंच कर तत्काल सीएचसी बल्दीराय पहुंचाया, पी आर वी पर तैनात दीवान इकराम उल्ला ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान आनन्द सिंह पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी सारंगपट्टी थाना सरपतहा जिला जौनपुर मो० no-7318266887 है
पी आर वी ने बताया कि चोटिल के घर पर सूचना दे दी गई है।
सीएचसी अधीक्षक बल्दीराय डॉ रमेश यादव ने बताया कि चोटिल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है जो कि अब खतरे से बाहर है,घर वाले भी पहुंच गए है।