क्राइमटॉप न्यूज़पंजाबयूपीराज्यलोकल न्यूज़

पंजाब में AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

AAP MLA Death

Gurpreet Gogi News:लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। विधायक गोगी एक समारोह में हिस्सा लेकर घर लौटे थे और अपने कमरे में खाना खा रहे थे। इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई। उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी कमरे में पहुंचीं तो गोगी लहूलुहान हालत में पड़े थे। उन्हें तुरंत लु​धियाना के डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्हें अपने ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली लगी है।

घटना की जानकारी मिलते ही लुधियाना कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल डीएमसी अस्पताल पहुंचे। डीसीपी शुभम अग्रवाल,एडीसीपी रमनदीप भुल्लर, एसीपी अकर्शी जैन भी मौके पर पहुंची। डीएमसी के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे।

अभी गोली चलने के कारणों की पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों का कहना है की वह अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई। पता चलते ही पुलिस कमिश्नर आप विधायक व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

23 साल कांग्रेस में रहे, चुनाव से पहले आप में गए

गुरप्रीत गोगी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। आप ने उन्हें लुधियाना पश्चिम के हलका से पार्टी प्रत्याशी बनाया और वह चुनाव जीत गए। आप जॉइन करने से पहले गोगी 23 साल तक कांग्रेस में रहे। वह कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान और तीन बार के पार्षद भी रहे। कांग्रेस सरकार में वह पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन में चेयरमैन भी रहे।

आपको बता दें कि गुरप्रीत गोगी विधानसभा चुनाव में अपना नामांकन करने के लिए स्कूटर से पहुंचे थे और इसे लेकर उनकी चर्चा भी हुई थी। पंजाब विधानसभा 2022 चुनाव में लुधियाना पश्चिम से गुरप्रीत सिंह गोगी को करीब 40 हजार वोट हासिल हुए थे।

नगर निगम चुनाव हारी थी गोगी की पत्नी

हाल ही में हुए लुधियाना नगर निगम चुनाव में लुधियाना वेस्ट के आप विधायक गुरप्रीत गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन बस्सी ने भी ताल ठोकी थी, लेकिन उन्हें कांग्रेस की परमिंदर कौर के हाथों वार्ड नंबर 61 में 86 वोटों से हार का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!