वाराणसी, 22 जनवरी 2025
श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वाराणसी के प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति द्वारा भव्य गंगा आरती किया गया। यह आयोजन आध्यात्मिकता, जिसमें हर दिन के तरह देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।
गंगा आरती का शुभारंभ शाम को वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। आरती में सैकड़ों दीपकों की मनमोहक रोशनी, शंखनाद, घंटों की ध्वनि और भक्तों के जयघोष ने सम्पूर्ण घाट को दिव्यता से आलोकित कर दिया। आयोजन के दौरान भगवान श्रीराम के भजनों और गंगा स्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर गंगोत्री सेवा समिति के अध्यक्ष श्री किशोरी रमण दुबे ने कहा, “श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का यह दिन हमारे लिए गर्व और श्रद्धा का प्रतीक है। गंगा आरती के माध्यम से हम सभी ने भगवान राम और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया है।