सुलतानपुर। पूर्व मंत्री व सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह ने विधान सभा क्षेत्र के हजारों लोगों को नए साल में बड़ा तोहफा
देने की तैयारी कर ली है। जिस पर सीएम योगी ने भी मुहर लगा दी है। अब शासन से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही सदर तहसील से कटकर बल्दीराय तहसील में जुड़े 32 गांव के लोगों के घर वापसी की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।
गौरतलब हो कि बीते 10 जून 2016 को बल्दीराय को जिले की पांचवी तहसील का दर्जा मिला था। जिसके बाद कूरेभार और धनपतगंज ब्लाक क्षेत्र के उन 29 गांवों को बल्दीराय में शामिल कर लिया गया,जो सदर तहसील से नजदीक थे। ऐसे में कलखुरा महमूदपुर, बहादुरपुर,प्रतापपुर, सराय गोकुल,अमऊ, धर्मदासपुर, बरियौना समेत 32 गांव के लोग न चाहते हुए भी बल्दीराय का चक्कर काटने लगे। उल्टी चाल से तंग ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय व शासन स्तर पर पत्राचार किया। इतना ही नहीं कई बार प्रदर्शन कर विरोध जताया ,लेकिन किसी की सुनवाई नहीं हुई। वर्ष 2022 में विधान सभा चुनाव के दौरान भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया था कि चुनाव जीतने के बाद इन 29 गांवों को सदर तहसील में वापस लाऊंगा। विधायक बनने के बाद से ही श्री सिंह लगातार प्रयासरत रहे और अंततः उन्हें सफलता भी मिल गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन गांवों की घर वापसी वाली याचिका को मंजूरी दे दी है। अब शासन से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही इन गांवों को सदर तहसील में फिर से जोड़ने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पूर्व मंत्री व शहर विधायक विनोद सिंह का कहना है कि वर्ष 2025 में कई बड़ी परियोनाओं की शुरूआत होगी,जिसके लिए वह बराबर प्रयासरत हैं।