Uncategorizedटॉप न्यूज़दुनियादेशयूपीलोकल न्यूज़
तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी की प्रताड़ना से तंग फरियादी ने की विधानसभा के सामने आत्मदाह की घोषणा
सुल्तानपुर – तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी की प्रताड़ना से तंग फरियादी ने की विधानसभा के सामने आत्मदाह की घोषणा। पिता की मौत के बाद उत्तराधिकार अपने को भटक रहा इकलौता बेटा। तहसील सदर के कुड़वार ब्लाक अंतर्गत नेवरा खादर बसंतपुर गांव से जुड़ा मामला। बेटे का आरोप, तहसीलदार सदर पक्षकार के रूप में कर रहे काम, मेरे मृतक पिता के भाई को वरासत देने की फिराक में। डीएम हर्ष कुमार के सामने जनता दर्शन में युवक ने मांगा न्याय। एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी से रिपोर्ट तलब।