
सुल्तानपुर-सोमवार देर शाम संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन चेकिंग में बुलेट सवार युवक को पुलिस द्वारा रुकने के इशारे से क्षुब्ध होकर देर शाम प्रतापपुर गांव की तरफ से गस्त से लौट रहे दरोगा रामबाबू सिंह व आरक्षी पर हमले के मामले में दर्ज हुआ दो नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा। घायल दरोगा राम बाबू सिंह का लखनऊ में चल रहा इलाज। जबड़े में आई है गंभीर चोटें।कुड़वार थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के बाहर सोमवार देर शाम हुई थी घटना। गस्त करके वापस थाने लौट रहे दोनों पुलिसकर्मियों पर मनबढ़ युवक ने रोक कर लोहे की रॉड व डंडे से ताबड़तोड़ कर दिया जानलेवा हमला। पीड़ित सिपाही की तहरीर पर कुड़वार थाने में दो नामजद व अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा। पुलिस के मुताबिक मारपीट होते देख आरोपी के परिवार की महिलाएं व अन्य लोग हुए थे घटना में शामिल। पुलिस दोनों हमलावर युवक की कर रही सरगर्मी से तलाश।