संत शिरोमणि रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
संविधान कोई बदल नहीं सकता हैं;- शिव कुमार सिंह

बलदीराय/सुल्तानपुर– तहसील क्षेत्र के कस्बा इसौली में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर झांकी निकाली गई! इस आयोजन में दूर-दराज से विद्वान एवं समाजसेवी शामिल हुए और संत रविदास जी के विचारों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह शामिल हुए, जिन्होंने संत रविदास जी के समाज सुधारक दृष्टिकोण और उनके आदर्शों की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि संविधान कोई बदल नहीं सकता है! कार्यक्रम की अध्यक्षता पासी समाज के जिलाध्यक्ष श्रीपाल पासी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जी.आर. चंद्रा (पूर्व सीएमओ, अयोध्या),हौसिला प्रसाद (पूर्व सीओ सिटी, लखनऊ),डॉ. अमरनाथ सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ, मुसाफिरखाना) रहे।इन अतिथियों ने संत रविदास जी के सामाजिक समरसता, समानता और आध्यात्मिक ज्ञान से जुड़े विचारों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर कई समाजसेवी एवं आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। जिनमें अजीत कुमार गौतम (अध्यक्ष),सुखदेव (संरक्षक),संदीप राव भारती (उपाध्यक्ष),बिल्लू राव (कोषाध्यक्ष),सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।कार्यक्रम में समाज सेबी हाजी शम्म उज्जमा ने संत रविदास जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए समानता, भाईचारे और आध्यात्मिक चेतना के उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने संत रविदास जी के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक एकता को मजबूत बनाए! कार्यक्रम में भारत म्यूजिकल ग्रुप ने समाज में फैली कुरीतियों की झांकी प्रस्तुति कर दर्शकों मन मोह लिया।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान