यूपी
उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील समाधान दिवस 61 में तीन निस्तारित

बल्दीराय/सुल्तानपुर – शनिवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला की अध्यक्षता में तहसील समाधान संपन्न हुआ समाधान दिवस पर राजस्व विभाग 34, अपूर्ति विभाग 05, पुलिस विभाग 08, विकास विभाग 07, विद्युत् विभाग 02,तथा पांच अन्य सहित कुल 61 शिकायतें आई जिनमें से तीन शिकायतों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से किया गया। शेष शिकायतों को समयावधि में निस्तारित करने हेतु संबंधित विभाग को उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला ने सख्त निर्देश दिया।इस अवसर पर तहसीलदार अरविंद तिवारी सहित राजस्व निरीक्षक अब्दुल हमीद, राजस्व निरीक्षक राम समुझ,शिक्षा विभाग से मो०तालिब,हलियापुर, बल्दीराय,धनपतगंज थाने से निरीक्षक, संतराम लेखपाल, कमलेश लेखपाल, ओमप्रकाश यादव सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान