धर्मयूपी

हरि नाम का जाप ही मोक्ष का साधन-कथा व्यास डॉ आदित्य नारायण पाठक

आजमगढ़-ग्राम सभा मुहम्मदपुर फेटी आजमगढ़ में चल रही सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास डॉ आदित्य नारायण पाठक ने भगवान की विभिन्न लीलाओं का मनहर वर्णन किया।कथा व्यास ने कथा के तीसरे दिन की कथा में राजा दक्ष प्रजापति द्वारा आयोजित यज्ञ,अत्रि मुनि,भगवान के बालक बनाने की कथा,सुनीति व सुरुचि के साथ बालक ध्रुव की घोर तपस्या का विस्तार से वर्णन किया।कथा व्यास ने बालक ध्रुव के बचपन की कथा व द्वादश अक्षर मंत्र के जाप की कथा की तार्किक व्याख्या की।नयन द्वय हमरे तुम्हरी ओर।हमरे तो तुमही एक मोहन,तोहरे लाख करोड़।नयन द्वौ हमरे तोहरी ओर।

मैं तो जपू तुम्हारा नाम,दयालु दया करो।

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय,गजानन आ जाओ,जैसे भजनों पर भक्तगण भक्ति व ज्ञान की गंगा में गोता लगाते रहे।मुख्य यजमान मुनेश्वर विश्वकर्मा व फुलेश्वर विश्वकर्मा ने व्यास पीठ की आरती उतार कर पूजन अर्चन किया।

इस मौके पर गुरुदेव नर्सिंग होम के डॉ राम आसरे वर्मा,डॉ सत्य नारायण राय,गिरिजेश राय,महेंद्र राय,संतोष राय,पंकज त्रिपाठी, प्रेम शुक्ल,डॉ ज्वलंत, एडवोकेट राम सजीवन विश्वकर्मा, राम देव सिंह,अरविंद सिंह ,डॉ अंजनी पाल,जगर देव पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद विश्वकर्मा, राम राज शर्मा सहित सैकड़ों श्रोतागण मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!