टॉप न्यूज़यूपीराजनीति

कूरेभार में श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार का मामला ,कांग्रेस ने की एसओ के निलंबन की मांग,दी धरने की चेतावनी

सुल्तानपुर। अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी ने कूरेभार थाने के एसओ शारदेंदु दुबे के निलंबन और जांच की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि तीन दिन पूर्व ट्रैफिक नियंत्रण के नाम पर श्रद्धालुओं को परेशान किया गया और एसओ शारदेंदु दुबे ने उन पर लाठीचार्ज किया। पार्टी ने इस घटना को अंग्रेजी शासन की तरह अमानवीय कार्रवाई करार दिया।कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाकुंभ के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं और बड़े स्तर पर प्रचार किया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। श्रद्धालु जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं और भोजन-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है।कांग्रेस ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर एसओ शारदेंदु दुबे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने कहा कि मौनी अमावस्या जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर अव्यवस्थाओं से बचने के लिए प्रशासन को तत्परता दिखानी चाहिए, लेकिन पुलिस का रवैया श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनहीन और अमानवीय बना हुआ है।ज्ञापन देने वालों में शहर कमेटी अध्यक्ष शकील अंसारी, सुब्रत सिंह सनी, अमूल बाजपेयी, नफीस फारूकी, मीनू यादव, श्याम लगन गौतम, सुरेंद्र मिश्र, शीतला प्रसाद साहू आदि कांग्रेस नेता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!