यात्रियों को राहत सामग्री पहुँचाने सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता – चंदन नारायन

सुल्तानपुर – प्रयागराज व अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भाजपा पदाधिकारियों नें जगह जगह कैंप लगाकर खाना पानी व दवा मुहैया कराना शुरू कर दिया है
वहीं सुल्तानपुर अयोध्या बाईपास के समीप भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष चन्दन नरायन सिंह के नेतृत्व में लगातार प्रतिदिन भण्डारा किया जा रहा है,२४ घंटे पानी की व्यवस्था रूकने की व्यवस्था निःशुल्क युवा मोर्चा द्वारा किया गया है जिसमे आज के दिन तहरी व गन्ने का जूस जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा की उपस्थिति में बांटा गया,
महाकुम्भ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी संख्या के चलते पुलिस प्रशासन के साथ ट्राफिक व्यवस्था में भी भा ज पा के युवा पदाधिकारी लगाए गए हैं चन्दन नारायन ने बताया प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा जी ने सात टोली बनाकर जनपद के मुख्य स्थानों पर कैंप लगवाए है जिससे जाम में फसे श्रद्धालुओं को कुछ मदद मिल सके ,जिसमें मुख्य रूप से पूर्व महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा जिला महामंत्री भाजयुमो सचिन पाण्डे,आतमजीत सिंह,कोमल श्रीवास्तव,अमित सिंह,राजा सिंह,चंदन श्रीवास्तव,मनीष सिंह,शिवम सिंह अमन श्रीवास्तव आदि