अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न

परीक्षा पी एम श्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में हुई
सुल्तानपुर। जिलाधिकारी सुल्तानपुर कुमार हर्ष के कुशल निर्देशन और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के कुशल मार्गदर्शन में अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा 16 फरवरी को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कुल नामांकित 178 बच्चों में से 162 उपस्थित रहे। कक्षा 6 में 94 और कक्षा 9 में 84 बच्चे नामांकित थे। कुल नामांकित 178 के सापेक्ष 162 बच्चे उपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई। कक्षा 6 की परीक्षा 11 बजे से 1 बजे तक और कक्षा 9 की परीक्षा 11 बजे से 1.30 तक हुई। परीक्षा अवधि में श्रम विभाग की तरफ से मेडिकल कैंप और हेल्प डेस्क लगाया गया। परीक्षा अवधि में एस डी एम सदर विपिन द्विवेदी, जिला प्रोवेशन अधिकारी डी पी वर्मा, सहायक श्रमायुक्त मधुबन राम, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक जटा शंकर यादव और कॉलेज की प्रधानाचार्या पल्लवी सिंह आदि उपस्थित रहे। परीक्षा बहुत ही शांतपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।