क्राइम

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर श्रीरामनगर बिरसिंहपुर माइलस्टोन 147.7 के बीच मिला गोवंशों से भरा ट्रक

एकतरफ महाकुंभ स्नान कर पुण्यप्राप्ति की होड़ !

…दूसरी ओर सामने आया गौ तस्करों का पाप !

गाड़ी संख्या Rj-14Gf 6467

ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार

सभी अधिकारी एक दूसरे पर डाल कर अपना पल्ला झाड़ रहे है , सी वी वो का कहना है कि मेरा काम इलाज करना है बाकी काम जयसिंहपुर के बी डी वो का है , जब कि सुबह 5 बजे दी गयी सूचना के बाद भी अभी तक किसी गोशाला में नही भेजा गया है , सामाजिक संस्थाओं में इस बात को लेकर रोष है कि योगिराज में भी यह हाल है , कल भी पकड़े गए गोवंशों को बड़ी जद्दोजहद के बाद गौशाला में भेजा जा सका था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!