
रामपथ गमन मार्ग चौड़ीकरण शुभारंभ अवसर पर बोले शहर विधायक विनोद सिंह, यह था मेरे बचपन का सपना, ट्रैफिक जाम से मिलेगी प्रयागराज और अयोध्या के श्रद्धालुओं को छुटकारा
सुल्तानपुर – प्रयाग अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोलाघाट से टेढुई के बीच चौड़ीकरण प्रोजेक्ट का विधायक ने किया शुभारंभ। अधिशासी अभियंता अरुण कुमार की मौजूदगी में 68 करोड़ के प्रोजेक्ट शुभारंभ के लिए फोड़ा गया नारियल।
शहर विधायक विनोद सिंह बोले, चौड़ीकरण रहा मेरे बचपन का सपना। वन विभाग और केंद्र सरकार के सहयोग से लंबे परिश्रम के बाद आज शुभारंभ का आया अवसर। 6 माह के भीतर फोरलेन सड़कों की भांति चौड़ा हो जाएगा गोलाघाट से टेढुई रोड। राजेश पांडे और प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन।