
सुल्तानपुर जिले के कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय हाजीपट्टी में वार्षिकोत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को मेडल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह के संयोजन में प्रधानाध्यापक शिव कुमार तिवारी ने सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पित कर ।कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मुहम्मद अख्तर ने किया।विद्यालय के समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का बैज अलंकरण और माल्यार्पण कर स्वागत किया।बच्चों ने स्वागतगीत ,सांस्कृतिक कार्यक्रम,और कबड्डी, दौड़ खो खो आदि खेल प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष निजाम खान ने कहा कि पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय में शासन की ओर से बच्चों समस्त प्रकार की डिजिटल मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही, विद्यालय में डिजिटल लैब , डिजीटल क्लास रूम, खेल हेतु विशेष उपकरण इत्यादि उपलब्ध कराए गए है।ग्रामीण परिवेश के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है।शासन की संकल्पना है कि ग्रामीण परिवेश का बच्चा जो कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन रत है उनको कॉन्वेंट के समकक्ष बनाया जा सके। जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव,ए आर पी मनोज श्रीवास्तव,संजय यादव,संकुल अब्दुल मोती खान,शिक्षक रामदेव ,रीतेश श्रीवास्तव ,अरविंद सिंह,किरण कुमारी जियाउद्दीन,दिनेश कुमार , सेवानिवृत शिक्षक सुखसागर यादव,गंगा राम मौर्य, ब्रह्मदत्त मिश्रा,राजमणि उपाध्याय ,लोकेश सिंह,अनिल सिंह,शिवेंद्र पांडे सुधीर सिंह रियाज अहमद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान