घर की नाली का पानी रोका,पुलिस से की शिकायत
सुल्तानपुर।थाना कोतवाली नगर की पुलिस चौकी गोडवा क्षेत्र के गांव खींचिला कला निवासी गौरव कनोजिया द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उसके घर से निकली नाली को पड़ोसी अंकित,राहुल,दिलीप,प्रिंस,रोहित विश्वकर्मा पुत्रगण अनिल विश्वकर्मा ने बंद कर दिया है।उसके द्वारा मना करने पर उक्त लोग गोलबंद होकर आमादा फौजदारी हो जाते हैं। नाली बंद हो जाने से गंदा पानी घर में भरा हुआ है,जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है।पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस चौकी गोडवा पर की है।शिकायत किए चार दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।उक्त संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी गोडवा ने बताया कि पुलिस चौकी से दीवान जी तथा सिपाही मौका देखने गए थे।उक्त मामले को दोनों पक्षों ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया हुआ है।राजस्व के मामले में पुलिस को सीधे हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।