सुल्तानपुर : धनपतगंज ब्लॉक पर गुरुवार को सदन की बैठक के दौरान लगभग चार करोड़ 50 लाख का बजट ध्वनि मत से पारित हो गया। शहर विधायक विनोद सिंह की मौजूदगी में 86 क्षेत्र पंचायत सदस्य बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान बहुमत से हाथ उठाकर सदस्यों ने वित्तीय बजट 2025-26 को स्वीकृति प्रदान की है। खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि अधिकाधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्थन का इजहार किया। जिसके आधार पर साढे चार करोड़ का वित्तीय बजट सदन से स्वीकृति हो गया है। इस दौरान यशभद्र सिंह मोनू की ब्लॉक परिसर के मुख्य गेट पर उपस्थिति के दौरान गहमा-गहमी की स्थिति देखी गई।