
सुल्तानपुर – पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर बोले,नेताओं को वोट की जरूरत होती है और ऐसा होना चाहिए कि जीतने के बाद वह जनता की समस्याओं का निदान करें। लेकिन नेता वहां तक पहुंच नहीं पाते हैं। अबू हाशमी पर मंत्री बोले अगर मुस्लिम समाज के नेता अपने समाज की शिक्षा चिकित्सा और जीवन स्तर उठाने के बारे में सोचते तो अच्छा रहता है। यह केवल नफरत की बात सिखाते हैं पार्टियों को वोट दिलाते हैं और समाज को गर्त में ले जा रहे हैं। 51 मुस्लिम बच्चे इस हो चुके हैं। आज मुस्लिम के बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा में जा रहे हैं। मुस्लिम नेताओं को सिखाने की जरूरत है कि जैसे सीबीएसई बोर्ड और यूपी बोर्ड है, इस तरह मदरसा बोर्ड में भी शिक्षा पद्धति लागू हो। इस दिशा में मुस्लिम नेताओं को पहल करने की जरूरत है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जातिगत जनगणना होगी। मंत्री बोले जानबूझकर मैंने सुल्तानपुर के भाजपा विधायकों को नहीं किया कार्यक्रम में आमंत्रित।