धर्मयूपीराजनीति

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सनातनी एंव भव्य रूप में मनाऐगें हिंदू नववर्ष।

सुल्तानपुर। अंग्रेज तो चले गये लेकिन हम भारतीयों को 3 नासूर चीजें विरासत में दे गये, चाय,अंग्रेजी, एवं अंग्रेजी नववर्ष, जिसे हम भारतीयों ने पूरी तरह से अपने जीवन में अपना लिया है, लेकिन समय के साथ आज डाक्टरों ने हमें चाय छोडने पर मजबूर कर दिया है,अंग्रेजी को अभी हम ढो रहे हैं, हमारे बच्चों को उनहत्तर नही पता है, उन्हें sixty nine पता है, ऐसे ही हम 1 जनवरी को नया साल मनाते आ रहें हैं, हमें अपना नववर्ष कुछ तो अंग्रेजों ने भूलवाया कुछ आजादी के बाद मौजूदा सरकार ने भुलवाया, किंतु अब समय का पहिया घूम गया है और हिंदू अपने नववर्ष को जानने व मानने लग गया गया है।

इसी क्रम में 30 मार्च को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय व क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह के दिशा निर्देशन में सुलतानपुर के “दिल” चौक घंटा घर में अपने हिंदू नववर्ष को भव्य एवं सनातनी रूप में मना रहें हैं।

जिला अध्यक्ष विजय प्रधान की संतुति पर वरिष्ठ जिला महामंत्री अंबरीश मिश्रा ने उक्त कार्यक्रम का संयोजक अपने युवा जिलाअध्यक्ष व युवा महामंत्री अंकित अग्रहरी को मनोनीत किया, जिसके तहत उनके द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा के अनुसार हिंदू नववर्ष को भव्य एवं सनातनी रूप में मनाने का पूरा इंतज़ाम कर दिया है।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में माननीय दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री व मनीष गुप्ता उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड, दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार रहेंगे इन्हीं के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में अयोध्या हनुमानगढ़ी के मंहत पूज्यनीय श्री राजू दास जी रहेंगे, जो हिंदू नववर्ष की महत्तता व विशेषता से आम जनमानस को अवगत कराऐंगे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कहा की, आने वाले समय में हम शिक्षा मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन के माध्यम से स्कूल के पाठ्यक्रम में अप्रैल को पहला महीना व मार्च को अंतिम महीना करने की मांग करेंगे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने समस्त सुल्तानपुर नगर वासियों से अपील की है, 30 मार्च को चौक घंटा घर पर उपस्थित हो कर अपने हिंदू नववर्ष को जोर शोर से मनायें एंव अपने आने वाली नई पीढ़ी को हिंदू नववर्ष की विशेषता व महत्ता के बारे में अवगत कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!