
अयोध्या – अयोध्या की प्रसिद्ध रंगभरी एकादशी 10 मार्च से शुरू होगी। इसी के साथ होली का पर्व शुरू हो जाएगा। रंगभरी एकादशी पर अयोध्या के विभिन्न मंदिरों व हनुमानगढी मंदिर से साधुओं व नागाओं का जुलूस निकाला जाएगा। यह पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित मिश्रित आबादी के क्षेत्र हैबतपुर, हलकारा का पुरवा, टेढी बाजार, दोराही कुआं, कटरा होते हुए अबीर-गुलाल खेलते हुए भ्रमण करके हनुमानगढी मंदिर पर पांच बजे समाप्त होगा। इसी दिन नगर नाका हनुमानगढ़ी महन्त रामदास की देखरेख में फतेहगंज स्थित राम जानकी मन्दिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नाका, मकबरा होते हुए नाका हनुमानगढ़ी पहुंचकर समाप्त होगी। सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम होगा। जिला मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने पर्व के अवसर पर लोक शान्ति व कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश दिया है। सभी अधिकारी /क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों को पर्व के पूर्व से ही अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करने, किसी स्थान पर – तनाव अथवा अन्य विवाद होने पर समाधान कराने का निर्देश दिया है।