
सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली, नन्दौली,पटैला,नटौली, इब्राहिमपुर,चकमुसी, निनावां,बघौना, ऐंजर,कनेहटी,सोराँव, सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में ईदगाह व मस्जिदों में शांति से ईद की नमाज़ अदा की गई। लोग एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी।
ईदगाह के बाहर लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी, व मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया।
थाना क्षेत्र में ईद का त्योहार श-कुशल सम्पन्न कराने के लिए उप-जिलाधिकारी बल्दीराय गामिनी सिंगला (आईएएस) व क्षेत्राधिकारी सौरभ सामन्त लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रहे थे।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सर्किल क्षेत्र में ईद की नमाज श-कुशल सम्पन्न हो गई,कही पर किसी तरह का कोई अवरोध नही उत्पन्न हुआ।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान