बल्दीराय थाने पर हुई अमन कमेटी की बैठक ,बल्दीराय थाना क्षेत्र में है 168 होलिका दहन स्थल

सुल्तानपुर-बल्दीराय थाने पर दिनांक ०६-०३-२०२५ को अमन कमेटी की बैठक बल्दीराय तहसीलदार देवानंद तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
अमन कमेटी को संबोधित करते हुए तहसीलदार ने कहा कि इस वर्ष होली शुक्रवार को पड़ रही है,दूसरी तरफ दूसरे सम्प्रदाय का रोज़ा भी चल रहा है इस लिए ऐसा उपाय अपनाया जाए कि बिना किसी व्यवधान के त्योहार सम्पन्न हो जाए।
Dysp सौरभ सामंत ने उपस्थित मसजिदों के इमाम सहित अन्य लोगों से अपील की तो तय हुआ कि होली के दिन सामूहिक तौर पर जुमा की नमाज़ मस्जिदों में सवा एक के बाद पढ़ाई जाएगी और 2 बजे तक समाप्त होगी,उपस्थित उलेमा ने कहा यदि स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस महकमा हमसे मदद की उम्मीद करता है तो हम पूरी तरह से मदद करेंगे और थाना क्षेत्र में स्थित मस्जिद जहां भी जुमा की नमाज होती है सवा एक के बाद ही अजान होगी और लगभग 2 बजे के आस पास खत्म होगी
डी जे वालों को सख़्त हिदायत बल्दीराय थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि थाने पर डी जे संचालकों के साथ बैठक कर तय किया कि यदि डी जे पर सिंगल स्पीकर से ज्यादा कहीं बजता हुआ मिला तो या डी जे को लेकर कहीं कोई बाद विवाद की स्थित पैदा हुई तो डी जे मालिक,डी जे ऑपरेट करने वाला और डीजे बुक करने वाले पर मुकदमा लिखा जाएगा।।
अमन कमेटी की बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों के इमाम के साथ साथ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान