
देश में जीत के दीवानों की भयंकर आतिशबाजी जारी
पीएम से पहले सीएम योगी ने दी देशवासियों को जीत की बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई कहा ये ऐतिहासिक जीत है।
एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम- PM मोदी
ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए क्रिकेट टीम पर गर्व- PM मोदी
पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया- PM मोदी
शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई- PM मोदी
भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का बेताज बादशाह, न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लिया; 12 साल का सूखा भी खत्म
भारतीय स्पिनर्स की कसी हुई गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा है. इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम बन गई है. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बीते एक साल में दूसरा आईसीसी खिताब जीता है. (SCORECARD)
न्यूजीलैंड से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत का प्लेटफॉर्म तैयार किया. हालांकि, इसके बाद भारत को तीन झटके लगे. लेकिन फिर अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने आकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को जीत की ओर लेकर गए. आखिरी में रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए जीत के रन बनाए.
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 48, केएल राहुल ने नाबाद 34, और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 10 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट झटके.
इससे पहले दुबई में आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन तक ही पहुंच पाई. विपक्षी टीम की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज डेरेल मिचेल रहे. जिन्होंने 101 गेंदों में 63 रन बनाए. मिचेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली.
विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को आक्रमक शुरुआत दिलाई थी, लेकिन जैसे ही दोनों आउट हुए, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी दबाव में आ गई. भारतीय स्पिनरों ने 11 से 41 ओवरों के बीच कसी हुई गेंदबाजी की. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके.