होली और ईद को लेकर गोसाईंगंज पुलिस अलर्ट,संवेदनशील गांवों में फ्लैग मार्च

सुल्तानपुर। आगामी होली और ईद के त्योहारों को देखते हुए जिले की गोसाईंगंज पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गया है। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में गोसाईंगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में फ्लैग मार्च किया।
मंगलवार को सुरौली,जसापारा,डोमापारा सहित अन्य संवेदनशील गांवों में पुलिस बल ने मार्च किया और स्थानीय लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा पुलिस ने मुख्य हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के घरों पर जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अफवाह, उपद्रव या सांप्रदायिक तनाव न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है।थानाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।