होली के त्यौहार के मद्दे नजर जुमा के समय में बदलाव ….मौलाना मुहम्मद उस्मान

सुल्तानपुर – मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी पेश इमाम मरकज मस्जिद एवं नाजिम – मदरसा जामिया इस्लामिया खैराबाद ने पीस कमेटी के मद्देनजर बताया कि आगामी जुमा रमजान का दूसरा जुमा है उसी दिन रंगों का पर्व होली भी है आपसी भाईचारा सोहार्द कायम रहे त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाया जा सके। इसके मद्देनजर मंगलवार को प्रशासन और सभी धार्मिक गुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों की पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में हुई थी। अपर जिला मजिस्ट्रेट ( प्रशासन) गौरव शुक्ला और एडिशन पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के संयोजन बैठक हुई । बैठक में होली खेलने के समय और जुमा के समय में बदलाव करने पर चर्चा हुई। प्रशासन और धार्मिक उलेमा एवं सामाजिक संगठन के लोगो के वार्ता के क्रम में सबके सहमत से निर्णय लिया गया कि होली का रंग 1.30 बजे बंद करने और सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज 2 बजे अदा करने का आदेश निर्णय हुआ है। सुल्तानपुर के तमाम मुस्लिम उलेमाओं ने मुसलमान से अपील किया है कि होली और जुमा एक ही दिन है जुमा के नमाज के समय में बदलाव किया गया है।प्रेम भाईचारा बरकरार रहे 14मार्च को रमजान का दूसरा जुमा भी है प्रशासन के निर्देश के क्रम मे आगामी जुमा को सभी मस्जिदों में 2 बजे जुमा की नमाज अदा की जाएगी।सभी मुस्लिम भाई अपने मोहल्ले या नजदीकी मस्जिद में जुमा की नमाज अदा करे।जब तक रंग न बंद हो तब तक अपने घरों से न निकले। जहां रंग खेला जा रहा हो उधर जाने से सावधानी बरते। भ्रामक अफवाहों में ध्यान ना दे । आपसी भाईचारा सोहार्द कायम रखना आवश्यक है।