राजनीति
विधायक ताहिर खान ने विधानसभा में उठाया गर्ल्स डिग्री कॉलेज का मुद्दा

सुल्तानपुर-इसौली विधायक मु०ताहिर खान ने विधानसभा अध्यक्ष को नियम 103 के अंतर्गत माननीय अध्यक्ष विधानसभा को अति महत्वपूर्ण लोक महत्व के विषय पर सूचित किया है कि हमारी विधानसभा 187 इसौली पिछड़ा हुआ क्षेत्र है ब्लॉक बल्दीराय के इसौली ग्राम में गर्ल्स डिग्री कॉलेज होना अति आवश्यक है।
इसौली तराई क्षेत्र होने की वजह से मुख्य धारा से जुड़ नही पा रहा है।
गर्ल डिग्री कॉलेज न होने की वजह से बच्चियां शिक्षा से वंचित हो रही है।वही विधायक ताहिर खान ने बताया कि इसौली विधानसभा हमारी है इसको हर तरीके से शिक्षा से परिपूर्ण करना है,इसौली में गर्ल डिग्री कॉलेज खुल खुल जाने से क्षेत्र की बच्चियां आसानी से हायर एजुकेशन पा सकती है।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान