यूपी
इसौली विधायक ताहिर खान पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय का किया निरीक्षण, दिवंगत चिकित्साधीक्षक डॉ रमेश की आसमयिक निधन पर जताया शोक

नव नियुक्त चिकित्सा अधीक्षक से डॉ अजय सिंह से मिल कर सी एच सी के बारे में ली जानकारी
बल्दीराय/सुल्तानपुर – विधानसभा इसौली क्षेत्र के विधायक मो० ताहिर खान ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदीराय का निरीक्षण किया केंद्र पर भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना।
विधायक ताहिर खान ने मरीज से पूछा कि अस्पताल से दवा मिल रही है या नहीं मरीज ने कहा कि हां दवा मिल रही है इस दौरान सी एच सी में तैनात डॉ अशोक मिश्रा ने डॉ रमेश की अचानक मौत के संबंध में विधायक ने जानकारी हासिल की और गहरा शोक प्रकट किया। विधायक ने कहा कि डा० रमेश के निधन से स्वास्थ्य विभाग को अपूर्णनीय क्षति हुई है।
इस मौके पर HEO नंदलाल यादव, बृजेश यादव,रमेश यादव,हृदय राम यादव, मदनी आलम,साबिर खान, विजय सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहे।
इम्तियाज खान