
सुलतानपुर। जिले की एकमात्र आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में चुनी गई भदैंया ब्लॉक की कैभा ग्राम पंचायत। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कैभा ग्राम प्रधान श्रीमती प्रतिभा सिंह पत्नी मनोज सिंह को पत्र जारी कर कराया अवगत। साथ ही आगामी आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत में महिला सभा एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किए जाने का दिया निर्देश। जिले की एकमात्र महिला हितैषी ग्राम पंचायत भदैंया विकास खंड की कैभा ग्राम पंचायत को चुने जाने से ग्राम प्रधान प्रतिभा सिंह के समर्थकों एवं ग्रामीणों ने गौरावान्वित महसूस किया है।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान