महात्मा गाँधी के परपोते अपने BJP-RSS के ख़िलाफ़ दिये बयान पर अड़े, कहा ‘नहीं माँगूँगा माफ़ी

कोच्चि: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के परपोते तुषार गाँधी ने शुक्रवार को स्पष्ट कहा कि वह “अपने बयानों पर अडिग हैं और अपने बयानों पर वे माफ़ी माँगने वाले नहीं हैं। अब तुषार गाँधी के इस हालिया बयान के बाद BJP-RSS ने तुषार गाँधी की गिरफ़्तारी की माँग कर दी है।
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के परपोते तुषार गाँधी ने तिरुवनंतपुरम के नेय्यातिनकरा में गाँधीवादी पी० गोपीनाथन नायर की प्रतिमा के अनावरण के दौरान BJP और RSS को ख़तरनाक़ और छिपे हुए दुश्मन बताया था। तुषार गाँधी ने RSS को ज़हर भी कहा जिसके बाद BJP-RSS कार्यकर्ताओं नेतुषार गाँधी के विरुद्ध नारेबाज़ी की और उनकी कार रोकने का भी प्रयास किया।
इसके बाद शुक्रवार को तुषार गाँधी ने कोच्चि के अलुवा में एक कार्यक्रम में कहा कि “मैंने जो कहा उसमें मैं कोई बदलाव नहीं करुँगा और न ही मैं कोई माफ़ी माँगूँगा।” उन्होंने कहा “इस घटना ने मेरी और हिम्मत बढ़ा दी है। हमें अब फ़िर से आज़ादी की लड़ाई से भी और बड़ी और ज़रूरी लड़ाई लड़नी है।
उन्होंने आगे कहा कि “हमारा एक साझा दुश्मन है, संघ (RSS) जिसे बेनकाब करना बहुत ज़रूरी है। लेकिन उन्हें एक डर है कि कहीं मेरे परदादा (महात्मा गाँधी) के हत्यारों के वंशज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की मूर्ति पर भी गोलियां न चला दें। क्योंकि वे (संघी) ये ही करने के आदी हैं।
उधर BJP ने तुषार गाँधी पर पलटवार किया। BJP नेता और पूर्व केन्द्रीय मन्त्री वी० मुरलीधरन ने महात्मा गाँधी के परपोते तुषार गाँधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि “वह सिर्फ़ संयोग से गाँधी परिवार में पैदा हुए हैं, और महात्मा गाँधी के नाम का प्रयोग कर रहे हैं।” वे तुषार गाँधी की गिरफ़्तारी की माँग करते हैं। बीजेपी नेता वी० मुरलीधरन ने यह भी कहा कि “जो लोग तुषार गाँधी को प्रतिमा के अनावरण के लिये बुला रहे थे शायद उन्हें उनके विचारों के बारे में कुछ पता नहीं था।