टॉप न्यूज़धर्मयूपी

संभल सीओ अनुज चौधरी पर सपा ने बोला हमला, जानें होली और जुमे को लेकर क्या कहा था …!

संभल। संभल के सीओ अनुज चौधरी के जुमे और होली को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ गया है।समाजवादी पार्टी ने सीओ अनुज चौधरी पर भारतीय जनता पार्टी को खुश करने के आरोप लगाए हैं।सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि जिन्हें होली के रंग से दिक्कत है वे घर से न निकलें,जिस तरह से मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं।जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक दिन आती है, ऐसे में जिन्हें रंग से परहेज है वे घर पर ही रहें। सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने सीओ अनुज चौधरी पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि वह सरकार की चापूलसी कर रहे हैं।सीओ अनुज चौधरी ने बीजेपी को खुश करने के लिए मुसलमानों के खिलाफ बयान दिया है।

अमीक जामेई ने लिखा है कि इससे बड़ा चापलूस कोई नहीं हुआ,इन्हें पता है कि ड्यूटी नहीं निभानी।मर्डर केस मे बीजेपी ने मदद करी इसलिए उसे खुश कर रहा है। इसके करियर में एहसानात थे हमारे बड़ों के,विदेश गए,नौकरी लगी,रंगबाजी समाजवादियों से सीखी,जिस दिन सरकार बदलेगी तब ऊपर वाला प्रत्येक मामले में न्याय करेगा।

बता दें कि इस बार होली जुमे के दिन पड़ रही है, इसको लेकर संभल में काफी एहतियात बरती जा रही है।बीते दिनों डीआईजी,एसपी,सीओ समेत कई बड़े अधिकारियों ने जिले की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।पीस कमेटी की बैठक भी हुई।बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है,होली साल में एक बार आती है,मुस्लिम समुदाय के किसी शख्स को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा या जो भी है तो वो उस दिन घर से न निकलें और यदि घर से निकलें तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए,सभी एक जैसे हैं,रंग तो रंग है,जिस तरह से मुसलमान सारे साल ईद का इंतजार करते हैं उसी तरह हिंदू भी होली का इंतजार करते हैं।होली रंग डालकर,मिठाई खिलाकर, बुरा न मानो होली है इस तरह मनाई जाती है,ईद पर भी लोग सिवईं बनाते हैं,एक दूसरे के यहां जाते हैं,गले लगाते हैं ये भी उसी तरह का त्यौहार है।

अनुज चौधरी ने दोनों मजहबों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक दूसरे का सम्मान करे,यदि कोई रास्ते से निकलकर जा रहा है तो उसपर रंग न डालें,यह हिदायत हिंदू मुसलमान दोनों के लिए है,यदि कोई किसी के साथ जबरदस्तकी करेगा तो किसी भी पक्ष की ओर से की गई लापरवाही संभल में प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!