सात दरोगा के हाथ पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंकवा कर तब मैं यहां पहुंचा हूं: डॉ संजय निषाद

संवैधानिक अधिकार यात्रा के साथ चांदा के मदारडीह पहुंचे संजय निषाद ने सभा को
संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां ऐसे नहीं पहुंचे हुए हैं
सुल्तानपुर चांदा– कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोले निषादों को पव्वा भर पिलाकर झौआ भर वोट ले लिया गया। धोबी को वॉशरमैन सरकार ने बनाया अधिक मजबूत लोगों से टैक्स लिया गया और कमजोर लोगों को शिक्षा चिकित्सा रोजगार देकर मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया गया। अब मत उठाओ बेईमानों का झंडा, इससे नहीं खाना होगा पीठ पर डंडा। अब मैं निषादों को लगा दिया है निषाद पार्टी का चश्मा, और दिखा दिया है निषाद राज का निर्माणाधीन किला। यह तो समाजवादी पार्टी के मुख्य को सोने की जरूरत है कि वह औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं या यादव शिरोमणि भगवान कृष्ण को अपना आदर्श मानते हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी हारी है ना कि निषाद पार्टी। यह वही लोग हैं जो नाव में छेद करने वाले हैं। सपा बसपा और कांग्रेस के लोग भारतीय जनता पार्टी में मलाई खा रहे हैं। इनको पार्टी की तरफ से किनारे करने की जरूरत है। यह वही लोग हैं जो सपा शासन काल में जमीनी कब्जा करते रहे हैं और बीजेपी में शामिल होकर लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं। हम वादा और दावा करने वाले लोग नहीं हैं। हम मार्गदर्शक हैं, काशीराम ने भी मार्गदर्शन किया था। निषाद समाज के लोगों का एक्सरे करके उनको रोग की दवा दी जा रही है। यदि निषाद पार्टी से जुड़े लोगों को जीतेंगे तो बेटों को तरक्की मिलेगी।