यूपी
70 ई रिक्शा और 90 बाइक-कार चालकों का कटा चालान

सुल्तानपुर : एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार ने पुलिस यातायात विभाग के साथ मिलकर रविवार को अभियान चलाया। शहर के बस स्टेशन, डाकघर चौराहा, बाघमंडी चौराहा, चौक घंटाघर, सब्जी मंडी रोड समेत प्रमुख स्थानों पर वाहनों और चालकों की जांच पड़ताल की गई।
नाबालिक ई रिक्शा चालकों के खिलाफ चला अभियान। एआरटीओ नंदकुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर के संयुक्त अभियान से मचा रहा हड़कंप। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क पर उतरे अधिकारी। इस दौरान लाइसेंस में कमी के चलते 70 ई रिक्शा के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई ।। वहीं कार और मोटरसाइकिल सवार चालकों को सुरक्षा नियम की लापरवाही पर 90 लोगों के खिलाफ चालान किया गया है।