
वहीं श्री विनोबा लघु माध्यमिक विद्यालय कमियां बहुद्दीनपुर की छात्रा एकता निषाद को विधानसभा में सरोजिनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह ने कंप्यूटर देकर किया सम्मानित
सदर विधानसभा के विधायक राज प्रसाद उपाध्याय”राजबाबू”के साथ मेधावी छात्र-छात्राएं एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर गयें थे छात्राओं ने पहले विधानसभा आर्ट गैलरी के साथ विधानसभा के अन्य स्थानों का भ्रमण किया। विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को देश की संस्कृति, रहन-सहन और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी मिलेगी। साथ ही इससे बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ेगी। जब बच्चे देशाटन के लिए जाते हैं, तो उनकी रुचि का भी पता चलता है। एक-दूसरे से भी उन्हें काफी सीखने को मिलता है।उन्होंने बताया कि मेरे विकास खण्ड के विद्यालय श्री विनोबा लघु माध्यमिक विद्यालय कमियां बहाउद्दीनपुर अखंडनगर की छात्रा एकता निषाद जो राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा2025 में 35 वें स्थान पर प्राप्त की थी विधायक सरोजिनी नगर लखनऊ राजेश्वर सिंह द्वारा छात्रा को सम्मानित किया गया । मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप मिश्रा,रविभूषण पाण्डेय व शलिनी मिश्रा मौजूद रही।