
सुल्तानपुर – बल्दीराय के गांव सादुल्लापुर डणवा में 2 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी तो वहीं निशासिन गांव में सड़क दुर्घटना में संतराम वर्मा तथा उनके बहनोई जोगिंदर वर्मा बाराबंकी की मौत की खबर सुनने के बाद श्रीमती मनीषा पांडेय व मंडल अध्यक्ष बल्दीराय- विशाल जायसवाल पिपरगांव मंडल अध्यक्ष जग प्रसाद वर्मा के साथ पीड़ित परिवार जनों से मिलकर हर संभव मदद करने की सांत्वना दिया इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान