
एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने दिया भूमाफियाओं के खिलाफ सीएम के जीरो टॉलरेंस का हवाला।
एसपी के निर्देश पर सघन जांच के लिये टीम गठित। सभी बिंदुओं पर पड़ताल।
सुलतानपुर – सूत्रों के हवाले से नरेश माहेश्वरी सुसाईड केस की इनसाइड स्टोरी
सुलतानपुर के चौक में नजूल जमीनों पर स्वर्ण व्यापारी का अवैध अंडरवर्ल्ड नेटवर्क
सुलतानपुर जिले के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यापारी सुधीर ऊर्फ दास ज्वैलर्स के नेटवर्क का सरगना टीक्कू टोपी बना नजूल जमीनों का सौदागर, दास ज्वैलर्स के इसारे पर टिक्कू टोपी का नेटवर्क होता था एक्टिव…… मासूम लोगों का बिल्डर एग्रीमेंट के नाम पर होता था दोहन
सूत्रों की मानें तो दास ज्वैलर्स की आईटी करे जांच तो अवैध अकूत सम्पत्ति का होगा भांडाफोड़, घंटाघर चौकी क्षेत्र में भूमाफियाओं का अंडरवर्ल्ड माना जाने वाला ज्वैलर्स चौकी इंचार्ज को मैनेज कर करवाता रहा बदस्तूर निर्माण
सूत्रों की मानें तो टिक्कू टोपी व दास ज्वैलर्स के मालिकानों के फोन का सीडीआर उगलेगा कई राज, पुलिस सीडीआर पर टिकी नरेश माहेश्वरी सुसाइड कांड की स्टोरी
पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह की कार्यवाही पर जनपद वासियों की नजर, अग्निपरीक्षा पर कप्तान की कार्यवाही
कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज, नेटवर्क ऑपरेटर पर कार्यवाही के नाम पर चल रही मान डोली।