टॉप न्यूज़धर्मयूपीराजनीति

धूमधाम से मनाया गया 24वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव ,”श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के भक्तों ने मनाया उत्सव”

सुल्तानपुर– श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के 24वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में विकास झा और राशि पाटनी के मधुर भजनों पर भक्त झूम उठे । शहर के दरियापुर स्थित दुल्हन मैरिज लॉन में श्री श्याम सत्संग मंडल सुल्तानपुर के तत्वाधान में आयोजित फाल्गुन महोत्सव शनिवार की रात श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के नाम रही । इस वर्ष बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा सजाए गए भव्य दरबार में बैठे खाटू नरेश की नयनाभिराम छवि को एक टक निहारते हुए श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर दर्शन एवं पूजन किया ।

कार्यक्रम का प्रारंभ मंडल के सदस्य संतोष अग्रवाल द्वारा सपत्नीक विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर ज्योत प्रज्वलित कर किया गया । इसके पश्चात मंच संचालक राजवीर श्रीवास्तव ने गणेश वंदना , हनुमत वंदना की प्रस्तुति दी तथा मंडल के सदस्य गौरव अग्रवाल ने श्याम भजन की प्रस्तुति दी।तत्पश्चात कोलकाता पश्चिम बंगाल से पधारे विकास झा की प्रस्तुति “दानी दयालु तेरे द्वार पे जो भी आया,श्याम तेरी किरपा उस पर हो गई” तथा “कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनों है” पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। तथा “शंकर जी के भजन मेरा भोला है भंडारी,करे नंदी की असवारी” पर थिरक उठे।

फरीदाबाद हरियाणा से पधारी स्वर कोकिला राशि पाटनी के सुरीले स्वरों से लोग मंत्र मुग्ध हो गए । उनके आकर्षक भजनों “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है”, “हमे तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया”,भर दे रे श्याम झोली भर दे, न बहलाओ बातों मेंआदि भजनों पर लोग भाव विभोर हो गए गौ सेविका राशि पाटनी द्वारा गौ माता पर होने वाले अत्याचार पर गए भजन “गईया तुम्हारी रो -रो पुकारे आ जाओ ,तुम हारे के सहारे” पर सभी की आँखें नम हो गई।विभिन्न गौ सेवकों तथा संस्था द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात “आज बिरज में होली रे रसिया”,” मुकुट सिर मोर का मेरे चित चोर का”, “होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में” आदि भजनों पर भक्त थिरकने पर मजबूर हो गए तथा फूलों की होली खेलते हुए खूब जमकर नृत्य किया । सजीव चित्रण झांकि के माध्यम से कलिया नाग मर्दन का मनमोहन मंचन किया गया।कार्यक्रम स्थल पर आयोजक मंडल द्वारा गौ सेवा की पुरुष राजस्थानी पगड़िया तथा महिलाओं ने राजस्थानी चुनरी धारण कर परिवार सहित सेल्फी लेने से लोग नहीं चूके । लोगों ने राधे जी की रसोई भोजन प्रसाद का लुफ्त भी लिया ।

इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या विगत वर्षों से बहुत अधिक रही

कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,अशोक अग्रवाल , आशीष अग्रवाल एडवोकेट,पिंटू अग्रवाल , मुकेश अग्रवाल , आलोक कनोडिया , अशोक मुरारका , रजत कनोडिया , अंकुर , विजय विद्रोही, श्वेतम अग्रहरि,श्याम मोदनवाल , राजकुमार अग्रवाल , गंगा प्रसाद कसौधन , रवि जायसवाल आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!