हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रि पर चौक में हुआ भव्य कार्यक्रम ,अखिल भारतीय युवा व्यापार मंडल के संयोजकत्व में हुआ कार्यक्रम

सुलतानपुर। रविवार को शहर के ह्रदय स्थल चौक में जिला युवा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल – कुशभवनपुर के संयोजकत्व में भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ व चैत्र नवरात्रि पर्व पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय, क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष विजय प्रधान, महामंत्री अंबरीश मिश्रा के मार्गदर्शन व युवा अखिल भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी अक्कू जायसवाल, महामंत्री अंकित अग्रहरि व लकी झा समेत अन्य पदाधिकारियों के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हनुमान गढ़ी अयोध्या के पुजारी महंत राजू दास द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस दौरान गोलू सोनी के संयोजकत्व में टीम के कलाकारों ने गणेश वंदना, प्रभु श्रीराम दरबार का भव्य दर्शन व सनातन धर्म के गौरवशाली इतिहास,भारतीय नववर्ष की महत्ता एवं नागा साधुओं के इतिहास पर झाकी समेत कई भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
शहर के मौजूद गणमान्य व अन्य लोगों ने देर रात तक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।इस मौके पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक युद्धवीर जी , विभाग संघ चालक डॉ एके सिंह,विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी,पूर्व विभाग संघ चालक डॉ रमाशंकर मिश्रा जिला प्रचारक आशीष जी, पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल
व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी हिमांशु मालवीय, गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, भाजपा नेता अजय जायसवाल, राम बरन महाविद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह, सरदार बल्देव सिंह, डॉ सुधाकर सिंह, समाजसेवी बसंत सिंह,व्यूरो चीफ दिनेश दूबे, वरिष्ठ पत्रकार विजय पाण्डेय,गौरक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष व पत्रकार सर्वेश सिंह,भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम बृजेन्द्र सिंह, नारायन राय, बृजेश श्रीवास्तव एवं अखिल भारतीय व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
