यूपीराजनीतिराज्य

बलदीराय में क्षत्रियों का उग्र विरोध,राणा सांगा के सम्मान में उठी आवाज महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बलदीराय /सुल्तानपुर । समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर क्षेत्र के क्षत्रियों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया।बड़े पैमाने पर क्षत्रिय एकजुट होकर हलियापुर चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग (330ए)पर

सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंक कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चात वहां से सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज तहसील मुख्यालय पहुंचा और रामजीलाल सुमन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उपजिलधिकारी गामिनी सिंगला को

महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में इन्द्र बहादुर सिंह, धन्नजय सिंह, राम प्रभात सिंह, अखंड प्रताप सिंह, सर्वेश सिंह, बीर विक्रम सिंह

सहित कई प्रमुख समाजसेवी और युवा वर्ग ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

प्रदर्शन के दौरान संचालन करते हुए इन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि राणा सांगा जैसे महान योद्धा के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। राम प्रभात सिंह ने क्षत्रिय समाज को एकजुट रहने और अपने गौरवशाली इतिहास की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया।तो वहीं धन्नजय सिंह ने कहा कि हम अपने महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे और ऐसा करने वालों को उचित जवाब दिया जाएगा। धन्नजय सिंह ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो,ताकि भविष्य में कोई भी इतिहास और महापुरुषों के सम्मान के साथ खिलवाड़ न कर सके। बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन ने न केवल क्षत्रिय समाज को बल्कि समस्त इतिहास-प्रेमी नागरिकों को भी एकजुट कर दिया है।अब सभी की निगाहें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पर टिकी हैं कि वह इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करते हैं।इस मौके पर कुंवर मुकेश सिंह, राज प्रताप सिंह, अंखड प्रताप सिंह, राजा सिंह, मंगल सिंह, पिंटू सिंह, बीर विक्रम सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Report- Imtiyaj khan 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!