बल्दीराय के कंपोजिट विद्यालय बघौना में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव, पुरस्कृत हुए बच्चे

बल्दीराय/सुलतानपुर – कंपोजिट विद्यालय बघौना में शारदा संगोष्ठी तथा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बघौना प्रतिनिधि जुनैद अहमद और प्राथमिक शिक्षक संघ बल्दीराय ब्लाक मंत्री शिव नरायन वर्मा नें मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण करके किया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं नें सरस्वती वंदना, स्वागत गीत सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रधानाध्यापक राम आसरे नें परीक्षा फल की घोषणा की। जिसमें एक से आठ तक की कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को ग्राम प्रधान द्वारा पुरस्कृत करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया। कक्षा 1 से 8 में प्रथम स्थान क्रमशः स्नेहा, अंश यादव, तहरीमा बानों, इकरा बानों, फलक बानों, मोहम्मद तनवीर, निखिल, आयुष यादव बच्चों नें प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष भोला प्रसाद ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ बल्दीराय के ब्लाक मंत्री शिव नरायन वर्मा नें कहा कि हमारा विद्यालय प्रत्येक बच्चे के लिए एक ऐसा सुरक्षित एवं सुसज्जित भौतिक परिवेश प्रदान करता है जहां उनका सर्वांगीण विकास होता है। पढ़ने के साथ – साथ खेल – कूद के माध्यम से न सिर्फ बच्चों का शारीरिक विकास होता है बल्कि उनमे नेतृत्व क्षमता और आत्म विश्वास भी मजबूत होता है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक जमाल अहमद नें शासन द्वारा बच्चों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क सुविधाओं की जानकारी दी।शिक्षक सना उल्ला खां नें बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थित के बारे में बताया।शिक्षक मो. आरिफ नें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद दिया। कक्षा 8 के बच्चों का भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उनकी आगे की शिक्षण यात्रा के लिए विद्यालय की छात्रा सुषमा मिश्रा और भावना यादव नें शानदार विदाई गीत प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ और सैकडों की संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जमाल अहमद नें किया।