महिला ने लगाया जेठ पर दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
बलदीराय/सुल्तानपुर – थाना क्षेत्र के गांव निवासिनी एक महिला ने अपने जेठ पर दुष्कर्म व घर में जबरन बंद करके रखने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र बल्दीराय के गांव की एक महिला ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है कि तेईस अप्रैल को वह अपने घर में अकेली मौजूद थी उसका पति रोजी रोटी की तलाश में बाहर रहता है चार दिनों से घर की बिजली खराब होने से अंधेरा था उसी का फायदा उठाकर उसके जेठ ने उसे धक्का कर गिरा दिया उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया जब उसने शोर मचाया तब पड़ोस के लोग पहुंचे तो वह किसी तरह छूट पाई और मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने को आने लगी तो उसकी सास,जेठ आदि ने उसे जबरन अंदर बंद कर दिया।
जब दूसरे दिन चौबीस अप्रैल दोपहर लगभग बारह बजे किसी तरह उसके हाथ मोबाइल लगा तो उसने मायके वालों को फोन कर आप बीती बताई तब उसकी मां ने डायल 112 बुलाने को कहा और उसके भाई व चाचा के पहुंचने की बात कही उसके चाचा के पहुंचने पर जब वह थाने पर शिकायत के लिए जाने लगी तब उसके जेठ व सांस ने उससे छीनाझपटी व मारपीट करने लगे उसके भाई ने मोबाइल से विडियो बनाना शुरू कर दिया तो ससुराली पक्ष के लोगों ने मिलकर उसके भाई व चाचा को भी मारा पीटा।इस संबंध में थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।