धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव/नामांकन मेला

सुल्तानपुर – भदैया ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय पखरौली में वार्षिकोत्सव व नामांकन मेला कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा भदैंया अरविंद कुमार यादव द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी करतार केशव यादव ने किया।
विद्यालय के बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं विभिन्न शैक्षिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमप्रस्तुत किया गया l
कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार योजना में ब्लॉक में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों एवं राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में विद्यालय के दो बच्चों द्वारा स्थान हासिल किए जाने पर विद्यालय की प्रशंसा करते हुए अध्यापकों एवं बच्चों की प्रशंसा की l कक्षा 1 से 8 तक सभी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया l
आज कक्षा 8 के बच्चों का विदाई कार्यक्रम भी था जिसमें कक्षा 8 के सभी 57 बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी एवं अध्यक्ष गिरफ्तार केशव यादव द्वारा माल्यार्पण करते हुए पुरस्कार देकर उज्जवल की भविष्य की शुभकामना की गई।
अध्यक्ष समाज सेवी करतार केशव यादव ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उपस्थित अभिभावकों को 6 से 14 वय वर्ष को बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने व परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर लोगों को जागरूक किया गया। अंत में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अंजनी कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि कार्यक्रम अध्यक्ष उपस्थित अध्यापक गण एवं अभिभावक को उनके बहुमूल्य समय और उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी तरह सहयोग का आग्रह किया गया कार्यक्रम में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका कविता कनौजिया , इंद्रावती संतोष कुमार चौरसिया मनोज कुमार द्विवेदी अनिल कुमार विजय बहादुर लक्ष्मी अनिल विपिन कुमार गीता रंजू आदि का योगदान सराहनीय रहा l कार्यक्रम का संचालन भदैयां ब्लाक मंत्री राजकुमार यादव एवं सहायक अध्यापिका सारिका सिंह ने किया,। कार्यक्रम मे संगठन कोषाध्यक्ष संतोष चौरसिया ग्राम प्रधान विष्णु शंकर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष परशुराम, सरिता सिंह ,अमित सिंह मनीष सक्सेना, अनीता चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान