
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तले आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे इसौली विधायक ताहिर खान
सुल्तानपुर/बल्दीराय – बल्दीराय तहसील क्षेत्र के वल्लीपुर,हेमनापुर में भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा डॉ भीम राव अम्बेडकर की 134वीं पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए इसौली से सपा विधायक मो० ताहिर खान ने कहा कि अखंड भारत का सपना बाबा साहेब के संविधान से ही पूरा हो सकता है।
विधायक ने आगे बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों पर चल कर इसौली के एक बेहतर भविष्य के निर्माण के साथ साथ शिक्षा को बढ़ावा देना हम सब की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम की शुरुवात बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई,मुख्य वक्ता मस्तराम बौद्ध,राजकुमार बौद्घ, प्रदीप यादव ने अपने अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि मोती लाल वर्मा व विशिष्ट अतिथि सोभानाथ बौद्ध, जगजीवन रावत,वंशराज बौद्ध,श्रीपाल पासी,जय प्रकाश,हरिशंकर सहित सपा ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव,उमाकांत यादव,बद्री प्रसाद,राम नारायन यादव, लुकमान अली,मो०अनवर,सोनू कोरी,रमेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में आम जन मानस मौजूद रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन मास्टर जमालुद्दीन ने किया।
इम्तियाज़ खान