युवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन,सभी समाजों को शादी अनुदान देने की उठाई मांग।

सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम,सिख समेत अन्य समाज के जरूरतमंद लोगों को भी शादी अनुदान योजना का लाभ दिए जाने की मांग की गई।कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को समस्याओं और मांगों से संबंधित प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया। ज्ञापन को जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा गया है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान में केवल कुछ वर्गों को ही इस योजना का लाभ मिल रहा है,जो असमानता को दर्शाता है। सभी वर्गों को समान रूप से योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।