टॉप न्यूज़
लखनऊ में इंजीनियर परिवार की एक साथ उठी 5 अर्थियां, बच्ची का शव देख चीखी देवरानी, इलाके में पसरा सन्नाटा__
लखनऊ। जयपुर में हुए भीषण सड़क हादसे ने लखनऊ के एक परिवार की खुशियों को मात में बदल दिया। रविवार को तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सिंह (32), उनकी पत्नी प्रियांशी (33), छह माह की बेटी श्री, पिता सत्यप्रकाश (65) और मां रमादेवी (63) की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेलर गलत दिशा से आकर कार से भिड़ गया।सोमवार सुबह करीब 4 बजे जब सभी शव लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित मुसाहिबगंज इलाके में उनके घर पहुंचे, तो पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। एक साथ पांच अर्थियां देख हर आंख नम हो गई। रिश्तेदारों, पड़ोसियों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ ने नम आंखों से विदाई दी। अभिषेक के बड़े भाई हिमांशु, चाचा चंद्रप्रकाश और अन्य परिजनों ने मुखाग्नि दी।